Read in App


• Tue, 29 Dec 2020 4:01 pm IST


कोरोना जांच कराने को लगी युवाओं की लंबी कतार


देहरादून। आर्मी भर्ती रैली से पूर्व कोरोना जांच कराने को लेकर देहरादून कोविड सेंटर में मंगलवार को युवाओं की लंबी कतार देखने को मिली। घंटाघर के ठीक सामने अंबेडकर मूर्ति परिसर में स्वास्थ्य टीम के पहुचने से पहले ही युवाओं की लंबी लाइन लग गयी थी। यही स्थिति दून हॉस्पिटल के नए ओपीडी के बाहर भी देखने को मिली। इन दोनों जगहों पर कोरोना जांच के लिए युवाओं की काफी भीड़ दिखी। सोशल डिस्टेंसिन का किसी ने पालन नहीं किया। स्वास्थ टीम के एक कर्मचारी ने बताया कि कोटद्वार में चल रही आर्मी भर्ती में एक तारीख को देहरादून जिले के युवाओं का नंबर है। इस वजह से भीड़ हो रही है।