Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 1:00 pm IST


उत्तराखंड में छठ महापर्व की तैयारी तेज, पूजा के लिए सजे घाट


हल्द्वानी: सूर्यदेव और छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हाे रहा है. चार दिन चलने वाले पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होगी. पूर्वांचल के छठ महापर्व की तैयारी उत्तराखंड में भी देखने को मिल रही है. हल्द्वानी में छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत छठ घाट का रंग-रोगन के साथ ही पानी और बिजली की व्यवस्था की जा रही है.कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. क्योंकि, हल्द्वानी में भी पूर्वांचल के काफी लोग निवास करते हैं. इसलिए अपने पारंपरिक त्यौहारों को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. हल्द्वानी में छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारी शंकर भगत ने बताया कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ 28 अक्टूबर से शुरू होगा. इस दिन शुद्धिकरण के बाद नहाय-खाय होगा. जबकि, 29 को खरना में मीठी खीर का भोग लगाया जाएगा.मुख्य पर्व 30 अक्टूबर को होगा. उस दिन शाम के समय महिलाएं पानी में उतरकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी. जबकि, 31 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का समापन होगा.