Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 2:03 pm IST


पराविधिक स्वयंसेवकों की होगी नियुक्ति


जनपद रुद्रप्रयाग में तहसील जखोली क्षेत्र में ग्राम सभा डांगी, ग्राम सभा जवाड़ी, ग्राम सभा स्यूर बांगर, ग्राम सभा सौराखाल, ग्राम सभा बष्टा बडमा, तहसील रुद्रप्रयाग के बेला, बेलनी, अमसारी, एवं विकासखंड अगस्त्यमुनि के ग्राम सभा पीपली, ग्राम सभा सारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के अधीन कार्य करने के लिए पीएलवी (पराविधिक स्वयं सेवक) की नियुक्ति की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी का चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। सचिव/सिविल ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के फोन नम्बर 9149109745 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।