हरिद्वार : हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कृत किया।स्थापना दिवस कार्यक्रम में मौजूद डीएम, एसएसपी कॉलेज के शिक्षक ने उन्हें फूल माला भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के विभिन्न धामों पर झांकियों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वह जनपद के उत्कृष्ट किसानों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए गए। इस अवसर पर भाजपा के विभिन्न नेता और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।