Read in App


• Fri, 28 Jun 2024 5:55 pm IST


पौड़ी में डंपर की चपेट में आने से युवती की मौत


पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर छत्तरीधार के पास हुआ हादसा पौड़ी- कोटद्वार नेशनल हाईव पर शुक्रवार को सुबह डंपर की चपेट में आ जाने से एक युवती की...
पौड़ी- कोटद्वार नेशनल हाईव पर शुक्रवार को सुबह डंपर की चपेट में आ जाने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया है। हादसे का शिकार हुई युवती बाइक में पीछे बैठी थी और उसने बाइक सवार से लिफ्ट ली थी। मामले में युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देते आरोप लगाया कि डंपर चालक के लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से यह हादसा हुआ है।
पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर छत्तरीधार के पास शुक्रवार को यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कोतवाली पौड़ी के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बाइक सवार के ब्रेक लेते ही पीछे बैठी 20 वर्षीय पार्वती पुत्री यशवंत सिंह निवासी गाड़ का मरगांव परसुंडाखाल अनियंत्रित होकर डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। बताया कि युवती अपने घर से कंप्यूटर करने के लिए पौड़ी आ रही थी और शुक्रवार को बाइक सवार से उसने पौड़ी आने के लिए लिफ्ट ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में युवती के भाई आशीष रावत ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें डंपर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। हादसे के बाद युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल डंपर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।