Read in App


• Wed, 7 Feb 2024 3:53 pm IST


युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पंखे के कुंडे से लटका मिला शव


ऊधम सिंह नगर : रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वो पंखे के कुंडे में लटका हुआ था और परिजनों ने उसे फंदे से उतारा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर निवासी विक्की हालदार (26) की मंगलवार रात करीब 10 बजे घर में संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई प्रदीप पंत और भूपेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस ने बताया कि मृतक के एक भाई की मौत पहले हो चुकी है। मृतक दो ही भाई थे। चार बहनें हैं। मृतक पेंट का काम करता था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।