चंपावत: टनकपुर उप-जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। हफ्ते में एक दिन ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था उप-जिला अस्पताल में की गई है। यहां दूर-दूर से मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को लोहाघाट के रेडियोलोजिस्ट डा़ एल एम रखोलिया अल्ट्राआउड़ के लिए पहुंचे हैं। सुबह ही करीब 30 से अधिक महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं। वहीं सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी ने बताया कि हफ्ते में एक ही दिन अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था उप-जिला अस्पताल में की गई है।