चम्पावत (टनकपुर) : आगामी 19 मार्च से होने वाले मां पूर्णागिरी मेले को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कानून और शांति व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्थाओं पर वार्ता की गई। गुरुवार को कोतवाली में सीओ अविनाश वर्मा की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में गणमान्यों के साथ-साथ विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया। सीओ ने बताया कि मेले के दौरान सभी वाहनों का फिटनेस पूर्ण रूप से होना चाहिए। वाहनों के सभी दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रहेगा। कहा कि नियमों का उलघंन करने पर कार्रवाई की जाएगी।