Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Sep 2023 2:45 pm IST


नयना देवी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, कुलदेवी का आशीर्वाद लेने पहुचे श्रद्धालु


कुमाऊं की कुलदेवी मां नंदा सुनंदा का धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज यानि अष्टमी के दिन अपने मायके आगमन हुआ है. इसी परंपरा के तहत एकादशी 27 सितंबर को कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा अपने ससुराल लौट जाएंगी. नैनीताल में इन दिनों मां नंदा सुनंदा के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है: कुमाऊं की कुल देवी मां नंदा सुनंदा आज अपने ससुराल से अपने मायके यानी कुमाऊं की धरती पर पधार गई हैं. नैनीताल के मां नयना देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं को भक्तों के दर्शनों के लिये खोल दिया गया है. मां नंदा सुनंदा के दर्शनों के लिये रात 2 बजे से ही नैनीताल के मां नयना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई थी.