Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 11:53 am IST


रेणी गांव में हुआ यूथ कांग्रेस के भंडारे को लेकर हंगामा


चमोली के रेणी गांव में सड़क पर राहतकर्मियों के लिए युवा कांग्रेस की ओर से लगाए गए भंडारे को हटाने पर कांग्रेसियों और प्रशासन में तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने सवाल उठाये हैं कि सरकार व प्रशासन खुद तो रेस्क्यू कर रहे जवानों व अन्य व्यक्तियों की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं ,ऐसे में सेवाभाव के लिए लगाए गए भंडारे को हटाया गया, तो कांग्रेस पार्टी यहीं पर धरना शुरू कर देगी। 

बता दें , ऋषिगंगा में आए सैलाब के बाद विभिन्न संगठनों ने भंडारे का आयोजन किया। युवा कांग्रेस की ओर से भी रैणी गांव में आठ फरवरी से भंडारा लगाया गया है। भंडारे में रेस्क्यू में लगे जवानों और लापता व्यक्तियों के स्वजनों को भोजन-पानी और चाय-नाश्ता की व्यवस्था की गई है।  शनिवार को प्रशासन ने बिना अनुमति के लगाए गए भंडारे को हटाने के आदेश दिए।  इस दौरान भंडारा हटाने आए पुलिसकर्मियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई।