DevBhoomi Insider Desk • Thu, 3 Oct 2024 10:43 am IST
उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम में प्रियांशु का चयन,वीनू मांकड़ ट्रॉफी टूर्नामेंट मे दिखाएंगे दम
रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक की दूरस्थ ग्राम पंचायत त्यूंखर के प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज चयन होने हो गया है. प्रियांशु पंवार अब बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलेंगे. वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में उत्तराखंड का पहला मैच हैदराबाद में चार अक्टूबर को बिहार से होगा. प्रियांशु का चयन टीम राज्य टीम में होने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है. ग्रामीण रवीन्द्र पंवार ने कहा कि प्रियांशु अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.