चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को वर्षों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी निरंतरता और प्रभावशाली रिकार्ड के लिए जाना जाता रहा है। CSK कैश रिच लीग के इतिहास में सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है और इसका बहुत सारा श्रेय उनके स्टार कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जाता है। विकेटकीपर बल्लेबाज धौनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से 'येलो आर्मी' के कप्तान हैं और तीन ट्राफी टीम को जिता चुके हैं।
हालांकि, महेंद्र सिंह धौनी पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और ऐसे में यह आश्चर्य की बात नहीं हो सकती है कि रांची में जन्मे सुपरस्टार फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी जल्द संन्यास का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, 2022 तक के आइपीएल में वे खेलते दिख सकते हैं। अगर धौनी लीग क्रिकेट से भी संन्यास लेते हैं तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके का कप्तान कौन बनेगा यह सबसे बड़ा सवाल है, लेकिन इसमें दिलचस्पी एक क्रिकेटर ने दिखाई है।