यूपी के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में भाई के बेटे का जन्मदिवस कार्यक्रम में गांव गए रिटायर्ड फौजी के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
चोरों ने घर में रखे लगभग 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और आठ हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने घर पहुंचने पर घर का ताला टूटा देख हैरान रह गया। अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए।
वहीं चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पहुंची और निरीक्षण किया। बता दें कि, सिरसागंज के गांव सैरनायन निवासी ब्रजेश शर्मा रिटायर्ड फौजी हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने आदर्श नगर गली नंबर चार में मकान बना लिया। यहां वह पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे हैं।