Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 1 Jan 2022 10:52 pm IST


अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार



हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर देशी शराब के 54 पव्वे बरामद किए हैं। शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली प्रभारी द्वारा टीमों का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निदेशों के अंतर्गत हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी एसआई मुकेश थलेड़ी ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए गंगा गिरी की हवेली वाली गली में अवैध रूप से शराब बेच रहे दिनेश प्रसाद निवासी ग्राम खटगोली कमेड़ा नंदप्रयाग जिला चमोली हाल निवासी गंगा गिरी की हवेली शंकर परदेसी का मकान बड़ा बाजार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देशी शराब के 22 पव्वे बरामद हुए हैं। इसके अलावा सप्तऋषि चैकी प्रभारी एसआई देवेंद सिंह रावत ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई करते हुए शिवसदन के पास से विकास निवासी चंदोली जिला संभल यूपी हाल निवासी रानीगली को देशी शराब के 32 पव्वों सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी व अंग्रेजी शराब के 98 पव्वे बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धि सिंह निवासी सुभाषनगर को देशी शराब के 50 पव्वे व पंकज काण्डपाल निवासी बागेश्वर को अंग्रेजी शराब के 48 पव्वों सहित गिरफ्तार किया है।