Read in App


• Mon, 31 May 2021 12:01 pm IST


रेलवे पुलिस जवान के हमलावर चारों आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा


चंपावत-आरपीएफ जवान पर हमला करने वालेेे चारों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार की रात गश्त के दौरान आरपीएफ जवान नीरज शर्मा पर रेलवे परिसर में कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल सिपाही की ओर सेे जीआरपी थाना काठगोदाम में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि रात के वक्त रेलवे परिसर में वाशिंग पिट के समीप चार संदिग्ध युवकों के दिखाई पड़ने पर उसने पूछताछ की तो चारों युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जीआरपी ने सिपाही की तहरीर पर हमला करने वाले चारों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 333, 353, 427, 504, 506 के तहत केस दर्ज करने के बाद चारों शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया।