Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 4:22 pm IST


जिलाधिकारी ने सीएम की घोषणाओं पर काम की मांगी रिपोर्ट


हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने सीएम की घोषणाओं की विभागवार जानकारी मांगी है। किस घोषणा में कितना काम हुआ है और कितना बाकी है, इन सभी कार्यों की रिपोर्ट दो दिन में मांगी है। यह निर्देश उन्होंने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दिए हैं।जिलाधिकारी को बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के बारे में एक-एक करके विभागवार जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम द्वारा जिस विभाग से संबंधित जो भी घोषणाएं की गयी हैं, उनका पूरा विवरण-कौन-कौन सी घोषणायें की गयी थीं, उनमें से कितनी पूरी हो गयी हैं तथा किस घोषणा के सापेक्ष कितना कार्य हो गया है, कितना बाकी है तथा कब तक पूर्ण हो जायेगा के संबंध में अलग-अलग स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है। इस मौके पर सीडीओ प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, एमएनए दयानन्द सरस्वती, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, एमएनए विजयनाथ शुक्ल, वेद प्रकाश, डॉ. मनीष दत्त, पल्लवी गुप्ता आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।