राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र अंतर्गत गौहरी रेंज में बाघ खाला के पास चंदन के तकरीबन दर्जन भर पेड़ों पर तस्करों ने आरी चला दी गई. कई पेड़ों को तस्कर चोरी कर अपने साथ भी ले गए. सबूत के तौर पर कई कटे हुए पेड़ मौके पर भी छोड़ गए. मगर, पार्क प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला मीडिया के सामने आया तो पार्क प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. मामले में अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क जहां पर बिना अनुमति के परिंदा भी पर नहीं मार सकता. वहीं, चंदन तस्करों ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र के बाघ खाला के पास रिजर्व पार्क के अंदर घुसकर चंदन के पेड़ों पर खुलेआम आरी चला दी. मौके पर चंदन के पेड़ों के कटने के सबूत मौजूद हैं. दर्जनों चंदन के पेड़ पार्क क्षेत्र के अंदर कटे हुए पड़े हैं. कई पेड़ों की डाट भी मौके पर मौजूद हैं. चंदन के दर्जनों पेड़ों को तस्कर काटकर अपने साथ ले गए. इतना सब कुछ होने के बावजूद पार्क प्रशासन तस्करों की इस कार्रवाई से बेखबर है.