Read in App


• Sat, 6 Jul 2024 12:37 pm IST


उत्तरकाशी में गोमुख ट्रैक पर फंसे 40 लोग, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला


गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर चीड़बासा नाले के उफान पर आने के कारण फंसे सभी लोगों को एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को गंगोत्री धाम पहुंचाया जा रहा है। इधर, बृहस्पतिवार को उफनते नाले को पार करते समय बहे दोनों कांवड़ियों को अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि चीड़बासा नाला में पानी बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को मौसम विज्ञान केंद्र के पांच अधिकारी और कर्मचारी के अलावा 35 यात्री यहां फंस गए थे। शुक्रवार को एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने रस्सी के सहारे सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बहार निकाला और कनखू बैरियर के लिए भेज दिया है।उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को नाला उफान पर आने के कारण बहे दोनों कांवड़ियों की तलाश में एसडीआएफ के साथ ही वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।