Read in App


• Sun, 9 May 2021 12:05 pm IST


कोरोना कर्फ्यू के बीच यहां शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी सुविधा


कोरोना की वजह से अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें भी बंद हैं। इससे शराब की तस्करी बढ़ रही है। अब इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया गया है। मगर इसके लिए पहले ऑनलाइन पेमेंट करना अनिवार्य है। शराब की होम डिलीवरी के लिए उपभोक्ताओं को एप के जरिए बुकिंग करनी होगी। इसके लिए सरकार ने टाइम भी निर्धारित की है।सरकार के वाणिज्य कर विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 10 मई से होम डिलीवरी शुरू होगी। सुबह 9 से रात के 8 बजे तक होम डिलीवरी की जा सकेगी। हालांकि स्थानीय स्तर पर कलेक्टर समय को कम या अधिक कर सकते हैं। जबकि ऑनलाइन होम डिलीवरी के लिए दुकानों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा। साथ ही शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी के लिए उपभोक्ताओं को पहले भुगतान करना होगा। ऑनलाइन अग्रिम भुगतान की व्यवस्था छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा।