पौड़ी-पर्यटन नगरी लैंसडौन की लोकमाटी में पले-बढ़े युवाओं ने कोविड की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए पुलिस को एक लाख रुपये की दवाएं दी। यह दवाएं जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाएगी।
लैंसडौन समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के पूर्व छात्रों के संगठन स्टूडेंट एसोसिएशन आफ जयहरीखाल एंड लैंसडौन (सजल) के अधिकांश सदस्य अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार के लिए अन्य क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं। लोकमाटी के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने में कालौडांडा सजल से जुडे़ छात्र कोविड महामारी की लड़ाई में आमजन का पूरा साथ दे रहे हैं। बीते दिनों सजल के सदस्यों ने देखा कि पुलिस जरूरतमंदों की मदद के लिए मिशन हौंसला के तहत कम्युनिटी बास्केट योजना शुरू की है। योजना में क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में राशन, साबुन, बिस्कुट जैसी चीजों का योगदान दे रहे हैं।