उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब केवल दो दिन बाकी हैं। इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर के कपकाकोट में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सवाल किया जाना चाहिए कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उत्तराखंड को दिए गए विशेष दर्जे को क्यों खत्म किया। इसका क्या कारण था? फिर भी, राज्य के लोगों ने बड़ा दिल दिखाया और समय-समय पर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष दर्जा दिया था। लेकिन जब कांग्रेस राज्य और केंद्र में सत्ता में आई, तो उसने राज्य को विशेष दर्जा से वंचित कर दिया। जब पीएम मोदी सत्ता में आए, तो उन्होंने स्थिति बहाल कर दी।जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने खड़ा है। इससे पहले जब भारत वैश्विक मंचों पर बोलता था, तो दुनिया ध्यान से नहीं सुनती थी। आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान देती है