Read in App


• Wed, 27 Dec 2023 5:05 pm IST


हल्द्वानी ने जीती राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता


पीपलकोटी। बंड मेले में खेल विभाग की ओर से स्व. अनसूया प्रसाद पंत व विनोद पंत की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हल्द्वानी की टीम ने जीत लिया। हल्द्वानी ने रुड़की की टीम को हराकर खिताब कब्जाया।पीपलकोटी सेमलडाला मैदान में हुई राज्य आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हल्द्वानी और झबीरन रुड़की की टीमों के बीच हुआ जिसमें हल्द्वानी ने 25-15, 25-23 और 25-15 से मैच जीत लिया। विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इससे पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबले में हल्द्वानी ने उत्तराखंड पुलिस और झबीरन रुड़की की टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान प्रभारी क्रीड़ाधिकारी जयवीर रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, कमल किशोर, गोपाल बिष्ट और रमेश पंखोली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।