विधानसभा नरेंद्रनगर के पलाम गांव पहुंचकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एशियाई जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर रोहित चमोली को बधाई दी। नरेंद्रनगर विधानसभा में पलाम गांव के रोहित चमोली ने एशियाई जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । 16 वर्षीय रोहित ने कड़े मुकाबले में मंगोलिया के ओटगोनबयार को 3-2 से हराकर यह पदक जीता। उन्होंने कहा कि रोहित ने देश और राज्य के संग नरेंद्रनगर विधानसभा का विश्व में नाम ऊंचा किया है।