Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 11:00 am IST


स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज में किया योग


पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज में संस्थान के अधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया। चौरास में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। एनआईटी में निदेशक प्रो. ललित अवस्थी, कुलसचिव डॉ. पीएम काला व डॉ. कुलदीप सिंह योग किया। गढ़वाल विवि के योग और अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग के डॉ. विनोद नौटियाल, डॉ. रजनी नौटियाल व डॉ. किरण वर्मा ने योग कराया। इस मौके पर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, प्रो. एमएस नेगी, डॉ. एसएस बिष्ट और डॉ. अनुजा रावत आदि मौजूद रहे।