चंपावत जनपद के लोहाघाट स्थित उप जिला चिकित्सालय परिसर में जगह-जगह फैली गंदगी पर नगर पालिका प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है. नगर पालिका प्रशासन ने उप जिला चिकित्सालय का गंदगी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.चंपावत के लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय परिसर में फैली हुई गंदगी के बारे में मरीजों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए लोहाघाट नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई की है. डीएम द्वारा स्वयं चिकित्सालय की सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए जाने के बावजूद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर पालिका प्रशासन ने अस्पताल का 5 हजार रुपए का अर्थदंड किया है.