पिथौरागढ़: नेपाल की सेना की तरफ से बन रही तिंकर सड़क पर पत्थर की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। जिला प्रहरी कार्यालय दार्चुला के कार्यालय प्रमुख प्रहरी निरीक्षक छत्र रावत ने बताया कि भारतीय सीमा से लगे नेपाल में दार्चुला-तिंकर सड़क निर्माण के दौरान डोल्पा, त्रिपुरा सुंदरी नगरपालिका-6 पालंग गांव निवासी 22 वर्षीय धन प्रसाद डांगी पत्थर की चपेट में आ गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल दार्चुला ले जाया गया लेकिन यहां पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो गई।