Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 11:40 am IST


काफलीकमेड़ा के लोगों ने की मलबा निस्तारण की जांच की मांग


बागेश्वर-प्री मानसून की बारिश में ही आपदा का सामना करने वाले जिले के दूरस्थ गांव काफलीकमेड़ा के लोगों ने सड़क निर्माण से निकले मलबे का निस्तारण की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण से निकले मलबे से खेत पट गए हैं। भविष्य में गांव के लिए बड़ा खतरा मंडरा रहा है।