झूलाघाट (पिथौरागढ़) । एसएसबी के आईजी फ्रंटियर रानीखेत अमित कुमार ने झूलाघाट में अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया। आईजी मंगलवार शाम यहां पहुंचे और एसएसबी कैंप में विश्राम किया। बुधवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पर एसएसबी जवानों, नेपाल एपीएफ और प्रहरी के अधिकारियों के साथ भी मैत्री मुलाकात की। उन्होंने आपसी तालमेल और सहयोग की अपील की।झूलापुल निरीक्षण के बाद आईजी अमित कुमार ने गिठीगाड़ा, अमतड़ी की सीमाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कमांडेंट गैना सिंह मराठा, द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार रमन, नेपाल के निरीक्षक गंगा राम टम्टा, एपीएफ के एसआई परमानंद नाथ, कस्टम निरीक्षक दीपक मौर्य, मनोहर लाल, रविंद्र नाथ मौजूद रहे।