Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 1:10 pm IST


पगडंडियों के सहारे पाडा गांव पहुंचे विधायक कैड़ा


नैनीताल-ग्रामसभा बानना के तोक पाड़ा गांव में शुक्रवार को विधायक राम सिंह कैड़ा चार किमी पैदल चलकर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार कोई विधायक गांव पहुंचा है। ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक कैड़ा ने कहा कि पाडा में विधायक निधि से रोड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल एक किलोमीटर रोड़ कटवाने हेतु निधि दे दी है। जिसमें काम शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे रोड को गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। ग्रामीणों ने विधायक को गांव की समस्याओं से अवगत कराया। यहां वन पंचायत सरपंच बानना सन्तोष शर्मा, पंकज पलडिया, पंकज मेहरा, मनोज पलडिया, घनश्याम पलडिया, चिंतामणि पलडिया, जय दत्त पलडिया, चंदू पांडे आदि मौजूद रहे।