Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 3:47 pm IST


गैस कनेक्शन दिलवाले के नाम पर वृद्धा से 35 सौ रुपये ठगे


गैस कनेक्शन देने के नाम पर एक ठग ने बुजुर्ग महिला के 35 सौ रुपये पार कर लिए। मौका पाकर ठग फरार हो गया। 

मंगलवार को अल्मोड़ा के धामस गांव निवासी पार्वती देवी अपनी बेटी शीला देवी के साथ गैस का कनेक्शन लेने के लिए चौघानपाटा में इंडेन गैस के दफ्तर के पास आई। उसी दौरान बुजुर्ग महिला के पास एक व्यक्ति फॉर्म लेकर आया। उसने कहा वह उनको गैस कनेक्शन दिलवा देगा। उसकी बहू को फ़ोटो स्टेट कराने के लिए भेज दिया। मौके का फायदा उठाकर बुजुर्ग महिला से 3500 ठगकर फरार हो गया। उसकी काफी तलाश की गई। उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इधर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है।