Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 2:00 am IST


Watch Video: बैल के सामने लड़की बना रही थी रील, तभी जो हुआ...


सोशल मीडिया इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बैल के सामने एक लड़की डांस रील बनाती हुई नजर आ रही है, तभी अचानक बैल उसपर भड़क जाता है। 

दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक लड़की बैल के सामने रील बनाती नजर आ रही है, साथ ही लड़की ने काले रंग की क्रॉप टॉप और नीली जींस पहनी हुई है। गाना बजते ही लड़की नाचने लगती है, लेकिन बैल उस पर भड़क जाता है और दौड़ा देता है। बता दें  कि इस वीडियो को   bhutni_ke_memes पर शयेर किया है। जिसे अब तक हजारों लाइक्स और लाखों कमेंट मिल चुके हैं।

देखें वीडियो...