Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Nov 2022 11:59 am IST

मनोरंजन

राजकुमार राव की हामी के बिना स्त्री-2 में उनके नाम का ऐलान, किये और खुलासे


एंटरटेनमेंट डेस्क: मैडॉक फिल्म्स की  फिल्म 'स्त्री' ज़बरदस्त हिट हुई थी। क्या आपको पता है महज़ 14 करोड़ की निर्माण लागत वाली इस फिल्म ने अंधाधुंध 180 करोड़ रुपये कमाए थे। निर्माता दिनेश विजन की प्रोडक्शन कंपनी को इस फिल्म ने मालामाल कर दिया था।  दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गयी फिल्म  स्त्री के सीक्वल का अब ऐलान किया गया है।  
हिट फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल को लेकर अभिनेता राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में अजीबोगरीब खुलासा किया।  उन्होंने बताया कि स्त्री फिल्म के पार्ट-2  में उनका नाम कैसे आया, उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता क्यूँकि इस विषय पर निअरमाता या निर्देशकों की तरफ से उनसे कोई हामी नहीं ली गयी और न ही उन्हें इसके विषय में कुछ पूछा या बताया गया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी जिन फिल्मो को जनता से पसंद किया है,उन फिल्मों के निर्माताओं और निर्देशकों के साथ दोबारा काम करने में उन्हें मज़ा आएगा।  
अभिनेता राजकुमार राव इस समय अपनी आने वाली  फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ के  प्रमोशन में व्यस्त हैं।