उत्तरकाशी : मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के स्थायी सचिव सत्यदानंद औजीत दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी शहर के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में मत्था टेका। मंगलवार को विदेशी वीआईपी सुरक्षा प्रॉटोकॉल के बीच वह गंगोत्री धाम दर्शन के लिए रवाना हुए।तय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थायी सचिव सत्यदानंद औजीत सपत्नीक उत्तरकाशी पहुंचे। पहली बार उत्तरकाशी पहुंचने पर सुबह सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में एकादश रूद्र आदि पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने नगर के प्राचीन भैरव मंदिर, शक्ति मंदिर, हनुमान मंदिर, ज्ञानेश्वर मंदिर तथा सिद्धपीठ मां कुटेटी मंदिर जाकर पूजा अर्चना व दर्शन किए। मंगलवार को वह गंगोत्री धाम दर्शन के लिए रवाना हुए। गंगोत्री धाम दर्शन के बाद सत्यदानंद 28 सितंबर को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंचेंगे। वह बीते 22 सितंबर से आगामी 4 अक्तूबर तक उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान वह गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जिलों के भ्रमण पर रहेंगे तथा चारधाम के दर्शन का कार्यक्रम भी तय है।