प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले हल्द्वानी को 2000 करोड़ रुपए की सौगात दी थी. अब हल्द्वानी नगर निगम ने पहले चरण के कामों को लेकर करीब 1300 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. जिससे हल्द्वानी क्षेत्र में पेयजल, सीवरेज समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. इसके अलावा शहर के बीचों बीच पुराने तहसील परिसर में प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा. जहां जिले के सभी प्रशासनिक भवन एक कैंपस में रहेंगे.हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने बताया कि प्रधानमंत्री घोषणा के तहत कार्य योजना तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. बजट जारी करने से पहले एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के अधिकारी हल्द्वानी पहुंचने वाले हैं. जिसके बाद शासन से कार्य योजना के बजट जारी हो जाएगा. उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से हल्द्वानी में ये विकास कार्य कराए जाने हैं.