हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वाधान में चंडी घाट पुल के नीचे दिव्य प्रेम सेवा आश्रम के समीप वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान रामकिशन मिशन हॉस्पिटल के महाराज स्वामी दयाधीपनंदा, जगन्नाथ धाम आश्रम के परमाध्यक्ष अरूणदास महाराज, जिला अधिकारी सी.रविशंकर, एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्रा, डीपीएस स्कूल के प्रिंसीपल अनुपम जग्गा, नगर निगम आयुक्त जय भारत आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर में आॅक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान चली गयी। पेड़ पौधे आॅक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत हैं। लेकिन पेड़ों के अंधाधुंध कटान की वजह से प्रकृति में पैदा हुए अंसुतलन की वजह से आज कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्राकृतिक संतुलन बनाने में सहयोग करना चाहिए। जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही वृक्ष बनने तक पौधे का संरक्षण करना चाहिए। प्रकृति के संरक्षण के लिए सभी को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर राजू ओबरॉय, जगदीश लाल पाहवा, प्रमोद पांधी, कामनी सड़ाना, गीतांजलि बांगा, अक्षत कुमार कुमार, कुंज भसीन, अमित बजाज, संजय शर्मा, आशीष मेहता, शिखर पालीवाल, भारत तनेजा, योगी रजनीश, नरेंद्र बांगा आदि भी मौजूद रहे।