Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 6:01 pm IST

खेल

IPL 2024 : आज चेन्नई सुपरकिंग्स से टकराएगी सनराइजर्स हैदराबाद , यहां देखें संभावित प्लेइंग 11...


शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के बिना चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स से पिछले मैच में पराजय झेलने के बाद चेन्नई टीम जीत की राह पर लौटने उतरेगी। इतने लंबे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आना लाजमी है और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में मिली हार के बाद यही कहा था। उन्हें और उनके सलामी जोड़ीदार रचिन रविंद्र को हालांकि घूमती गेंदों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा जिसमें वे दिल्ली के खिलाफ चूक गए थे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर। इम्पैक्ट प्लेयर- महीश थीक्षाना/मथीशा पथिराना।

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर- वाशिंगटन सुंदर/उमरान मलिक।