बागेश्वर : भाभी पर ब्लेड से हमला करने वाले देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के हमले में महिला घायल हो गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अजय कुमार पुत्र नारायण राम, निवासी ग्राम जीतनगर, मंडलसेरा थाना, बागेश्वर ने थाने में तहरीर दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि 19 सितंबर को उसके भाई सौरभ कुमार ने उसकी पत्नी गीता देवी के घर में जबरदस्ती घुसकर गाली गलौज की और जान से मारने की नियत से ब्लेड से वार किया.तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 307, 504 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस टीम बागेश्वर एसपी जगदीश ढकरियाल के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में जुट गई. आज पुलिस ने आरोपी सौरभ कुमार को कांडा टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया.