Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Sep 2022 4:42 pm IST


अवैध खनन पर नकेल कसने को ऋतु खंडूड़ी सख्त , बैठक में दिए अहम निर्देश


पौड़ी : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व पौड़ी जिले से कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने मंगलवार को कोटद्वार में अपने निजी आवास पर स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन, वन विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन सहित वन विभाग को नदियों पर सभी प्रकार के खनन को रोकने के सख्त निर्देश दिए.ऋतु खंडूड़ी ने साफ सख्त लफ्जों में कहा कि यदि अवैध खनन करते हुए कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है या विभागीय कर्मियों की संलिप्तता अवैध खनन में पाई जाती है या फिर कर्मियों द्वारा खनन माफियाओं से मिलीभगत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि कोटद्वार में अवैध खनन के जरिए नदियों का सीना चीरा जाता रहा है. कई बार पुलिस और राजस्व प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी करता है.