Read in App


• Sat, 1 Jun 2024 11:26 am IST


केदारनाथ पहुंचने वाले VVIP और बुजुर्ग श्रद्धालु ले सकेंगे एसयूवी की सवारी का आनंद , पड़ें पूरी खबर


चिनूक हेलिकॉप्टर से एसयूवी को केदारनाथ पहुंचाया गया। मेडिकल इमरजेंसी में वाहन मददगार बनेगा। धाम में ढोल-दमाऊं व फूलों से एसयूवी का स्वागत किया गया।अब केदारनाथ पहुंचने वाले वीवीआईपी के साथ ही बुजुर्ग श्रद्धालु एसयूवी की सवारी का आनंद ले सकेंगे। इस वाहन का उपयोग मेडिकल इमरजेंसी में भी किया जाएगा। बीते वर्ष पर्यटन विभाग ने यात्राकाल में केदारनाथ के लिए दो एसयूवी खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा था।

वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से शुक्रवार को यह एसयूवी धाम पहुंचाई गई। हैलीपैड पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण, सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद थे। हैलीपैड पर उतरने के बाद चालक गाड़ी को लेकर सरस्वती नदी किनारे बने आस्था पथ से वीआईपी हैलीपैड मार्ग के रास्ते मंदर के समीप तक लाया।