Read in App


• Tue, 11 May 2021 1:47 pm IST


बाहर से गांवों में आने वाले लोगों पर रखें कड़ी निगरानी:चुफाल


बागेश्वर-प्रभारी मंत्री कोविड, पेयजल, जनगणना बिशन सिंह चुफाल ने बाहर से गांवों में आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि होम आइसोलेशन में रखे लोगों को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जाए। मंत्री चुफाल ने सोमवार को विकास भवन सभागार में कोविड संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन और अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। इसमें उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों और उनके उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली।