जेल में लगी भीषण आग की ये खबर इंडोनेशिया से सामने आ रही है । बता दें, कि जेल में लगी इस आग में 41 लोगो की मौत हो गई है । इंडोनेशिया के बैंटन प्रांत की एक जेल में आग लगने से 41 ड्रग्स कैदियों की मौत हो गई है जबकि 39 कैदी झुलस गए हैं। इंडोनेशिया कानून और मानवाधिकार मंत्रालय के जेल विभाग की एक प्रवक्ता रीका अप्रिंती ने इसकी पुष्टि की है।हालांकि जेल में अचानक आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है ।