कुंडा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की छात्रा को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों ने नर्सिंग की छात्रा का अगवा किया. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी युवक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अफजलगढ़ के रहने वाले हैं, जो घटना वाले दिन अपने किसी रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में आये थे.
दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित एक कालेज से जेएनएम कोर्स कर रही है. वह अंतिम वर्ष की छात्रा है. साथ ही वर्तमान में वह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही है. बीती 29 नवंबर की सुबह करीब 7.30 अस्पताल काशीपुर गयी थी. शाम को करीब 5.30 बजे अस्पताल से छुट्टी हुई तो वह रामनगर रोड से बैलजुडी को आने वाली सड़क पर पहुंची. अंधेरा होने के कारण उसने अपने जान पहचान के दोस्त शिवम पुत्र सोनाराम निवासी भरतपुर को बुलाया.