सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पाकिस्तानी शख्स और पिज्जा हट (Pizza Hut) कंपनी के बीच हुई बातचीत की खबर वायरल हो रही है । अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इस बातचीत में ऐसा क्या खास है कि ये बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । चलिए हम आपको पूरा मामला बताते है । दरअसल एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर जोहाद ने Pizza Hut को डायरेक्ट मैसेज किया । जिसमें उसने कहा कि एक एक्स्ट्रा लार्ज पिज्जा, 6 गार्लिक ब्रेड और एक कोक के लिए कितने लाइक्स चाहिए होंगे. इसपर पिज्जा हट ने लिखा- 10,000 लाइक्स । जोहाद ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया और लोगों से इसे 10 हजार लाइक्स दिलाने की अपील की । उसका ये ट्वीट वायरल हो गया और कुछ ही समय में जोहाद के ट्वीट को 10,000 लाइक्स मिल गए । जिसके बाद उसने पिज्जा हट को वादे के मुताबिक, एक एक्स्ट्रा लार्ज पिज्जा, 6 गार्लिक ब्रेड और एक कोक भिजवाने को कहा । हालांकि, पिज्जा हट भी अपने वादे को पूरा करने के लिए तैयार था । लेकिन समस्या तब हुई जब कंपनी ने कहा कि पिज्जा को डिलीवर होने में दो हफ्ते लगेंगे और केवल लार्ज साइज का विकल्प दिया । इस बात पर ज़ोहाद तैयार नहीं था । ज़ोहाद ने लिखा- "इसे भूल जाओ, अपने पिज्जा को अपने पास रखो, नहीं चाहिए. यह उन सभी यूजर्स के लिए अपमानजनक है, जिन्होंने लाइक्स दिलाने में भाग लिया. मैं फिर कभी पिज्जा हट नहीं जाऊंगा । "