श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी, एमएस, डीएनबी (डिग्री) पीजी कोर्स के लिए बाल रोग विभाग में दो सीटों के लिए एनबीई ने स्वीकृति दी है. दो सीटों पर स्वीकृति मिलने से बाल रोग विभाग में डिग्री कोर्स शुरू होने से प्रदेश के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होंगे. बाल रोग विभाग के लिए पीजी कोर्स के लिए दो सीटों पर स्वीकृति मिलने पर विभाग व संस्थान ने खुशी जाहिर की है. अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटों की कुल संख्या 52 हो चुकी है.
बता दें डीएनबी डिग्री कोर्स की स्वीकृत के लिए 9 नवम्बर 2023 को एनबीई टीम के सदस्य ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद के बाल रोग विभाग के डॉ. आरएन मंडल ने बाल रोग विभाग का निरीक्षण किया था. जिसमें उनके द्वारा बाल रोग विभाग में भर्ती बच्चों के साथ ही उनके परिजनों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली गई थी. इसके साथ ही निक्कू वार्ड सहित अस्पताल के तमाम बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के संदर्भ में भी औचक निरीक्षण किया गया था. नवम्बर माह में हुए निरीक्षण के बाद एनबीई ने बाल रोग विभाग में डीएनबी पीजी डिग्री कोर्स के लिए दो सीटों पर अनुमति दे दी है. यह बाल रोग विभाग के लिए अच्छी खबर है. पीजी कोर्स के लिए पीजी रेजिडेंट चिकित्सक मिलने से बेस चिकित्सालय में मरीजों के इलाज में गुणात्मक इजाफा होगा.पीजी में प्रवेश लेने के लिए उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों से यहां डॉक्टर आ रहे हैं. जिससे मेडिकल कॉलेज प्रदेश के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार करने में अपनी मुख्य भूमिका अदा करेगा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा एनबीई ने मेल भेजकर सीटों की स्वीकृति का लेटर भेजा है.