दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम का चुनाव है. प्रचार जोर शोर से चल रहा है. दिल्ली में 30 लाख से ज्यादा उत्तराखंड प्रवासी रहते हैं. उत्तराखंड प्रवासियों के ये संख्या दिल्ली में 90 से 110 नगर निगम सीटों पर जीत हार तय करती है. इसलिए दिल्ली में उत्तराखंड के नेताओं की बड़ी डिमांड है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. शुक्रवार को सीएम धामी ने एक ही दिन में तीन चुनावी सभाएं कीं. तीनों सभाओं में बड़ी भीड़ उमड़ी.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी रेखा रावत के लिए प्रचार किया. दिल्ली नगर निगम के वार्ड नंबर 9 संत नगर की जनसभा में सीएम धामी ने कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं, बल्कि दिल्ली का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. इस चुनाव में एक ओर काम करने वाले लोग खड़े हैं, जबकि दूसरी ओर भ्रम का जाल फैलाने और झूठ की बुनियाद पर सरकार चलाने वाले लोग खड़े हैं. सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ताकत आज देवभूमि उत्तराखंड में देखने को मिल रही है.