Read in App


• Thu, 21 Jan 2021 1:58 pm IST


स्वयं हटा लें अतिक्रमण वरना गरजेगी जेसीबी


देहरादून। प्रेमनगर छेत्र में हुए अतिक्रमण पर कैंट बोर्ड ने व्यपारियों को अल्टीमेटम दिया है कि वह स्वयं अतिक्रमण हटा लें। वरना फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस सम्बंध में गुरुवार को प्रेमनगर व्यापारियों के साथ कैंट बोर्ड के अधिकारी ने एक बैठक की। जिसमें व्यापारियों को यह बोला क्या कि अपना अपना सामान फुटपाथ से हटा ले अन्यथा कार्रवाई होगी और चालान किया जाएगा। इस उपलक्ष में व्यापार मंडल से सहयोग मांगा गया है। बैठक के दौरान राजीव पुंज, भूषण भाटिया, फकीरचंद विकी खन्ना, जसबीर सिंह , पुनीत सहगल, शंभू भाटिया, राजेश भाटिया, विनोद कुमार  आदि व्यपारी उपस्थित रहे।