राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पदों पर होने वाली सीधी भर्ती का विरोध किया है. बीती रोज संघ ने पौड़ी में जोरदार धरना प्रदर्शन किया था. उन्होंने राज्य सरकार से राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती को निरस्त करने और पदोन्नति के माध्यम से इन पदों को भरने की मांग की. साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार करने की बात भी कही है.राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसाईं ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की बात चल रही है. जिसका राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड पहले से ही विरोध करता आया है. उनका साफ कहना है कि इन पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाना चाहिए. जिसकी वो लगातार मांग भी करते आ रहे हैं. अगर राज्य सरकार की ओर से इन पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाता है तो राजकीय शिक्षा संघ इसका घोर विरोध करेगा.