Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Jun 2022 2:00 am IST

अपराध

दो बच्चों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मां-बेटे की मौत , बेटी ने हाथ छुड़ाकर बचाई जान


राजस्थान के अलवर में खैरथल कस्बे के रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान महिला की बेटी ने अपना हाथ छुड़ाकर भाग निकली, जिसके कारम बच्ची की जान बच गई।

इस दौरान जीआरपी के थानाधिकारी बताया कि, मजदूर देशराम जाट की 35 वर्षीय पत्नी सुमन घर से दो बच्चे मयंक और ईशा के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बनी छतरी के नीचे बैठ गई थी। और जैसे ही मालगाड़ी आई वह अपने बच्चों को पकड़ कर ट्रेन के सामने खड़ी हो गई।

जहां सुमन और उसके नौ वर्षीय बेटे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 वर्षीय बेटी ईशा अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग गई। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर मृतिका के परिजनों से पूछताछ कर रही है।