बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर का चर्चित टॉक शो 'कॉफी विद करण' काफी पॉपुलर हो चुका है। अब इस शो के अगले सीजन यानी 'कॉफी विद करण 8' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो यह शो इसी साल के अगस्त या सिंतबर महीने में शुरू होगा। मेकर्स अब इसकी डेट लॉक करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सेलिब्रिटी बेस्ड इस टॉक शो में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के तमाम सितारे शिरकत करते हैं, जहां ये सितारे अपने काम पर बातचीत करते हैं। वहीं, करण अपने सवालों के जरिए उनसे कुछ ऐसा निकलवा लेते हैं, जो सुर्ख़ियों में आ जाता है। अब बात करें करण जौहर के टॉक शो के आने वाले सीजन 'कॉफी विद करण 8' की तो बताया जा रहा है किइसके पहले मेहमान शाहरुख़ होंगे।
इस सीजन को लेकर एक और खबर आ रही है जिसके मुताबिक इस शो में इस बार साउथ सितारों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। कहा जा रहा है कि करण जौहर, यश, अल्लू अर्जुन, ऋषभ शेट्टी जैसे सितारों को अपने काउच पर बैठकर बातचीत करने के लिए आमंत्रित करेंगे।