Read in App


• Thu, 1 Feb 2024 3:28 pm IST

राजनीति

लोकसभा चुनाव के लिए दमखम से तैयारी में जुटी भाजपा, पांचों सीटों पर शुरू किया चुनाव ऑफिस


देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों दमखम से तैयारी में जुटी हुई हैं.इसी क्रम में भाजपा संगठन ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर प्रदेश की सभी पांचो लोकसभा सीटों में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है. इन कार्यालयों से चुनाव की गतिविधियां संचालित की जाएंगी. चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजा दिया है.देहरादून में भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सीएम धामी ने किया. इस दौरान सीएम धानमी ने कहा एकजुट होकर हर गांव में हर एक मतदाता तक पहुंचना है. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है. उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे संगठन के सदस्य हैं जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है और संगठन उसके बाद है. उन्होंने कहा जिस तरह से मातृशक्ति और नौजवान भाजपा के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े हैं वो एक नए युग की शुरुआत है. सीएम ने कहा बीजेपी राष्ट्रनीति और राजनीति को साथ में लेकर चलती है.